आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड़ बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन शुरू किये जा चुके है। आवेदन के पश्चात आप गोल्डन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है। जिन लोगो को अपना गोल्डन कार्ड बनवाना है वह अपने आस-पास के जन सेवा केंद्र (public service centre) में आवेदन कर सकते है और अपना जन आरोग्य गोल्डन कार्ड भी बना सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी जैसे: आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनाया जाएं, इससे मिलने वाले लाभ क्या होंगे, पात्रता की जाँच कैसे करें, इसके उद्देश्य क्या होंगे, आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड कैसे करें आदि जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
देश के वह गरीब लोग जो अपनी आर्थिक तंगी और स्थिति से परेशान है और जिनके पास इलाज करवाने तक के लिए पैसे नहीं है। देश की सरकार ने उनके लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुवात की है। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साल 2018 में की गयी जिसके तहत लोगो को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। Ayusman bharat golden card (आयुष्मान भारत योजना) का ही एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से वह अपना गरीब लोग अपना इलाज फ्री में अस्पतालों में जाकर करवा सकते है।
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।
PMMVY (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2023)
आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता
सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर)
संबल योजना में शामिल परिवार
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार
इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।
Aayushman Card Apply नये website registration
इस आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगाजिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा. वहां जाने के बाद आपको निचे आना है निचे आपको Register your self & search beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना होगा।उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपने होगा। जिसे में आपको अपना फ़ोन नंबर और आधार नंबर डालना होगा।
- जिसके आपको सबमिट पर क्लिक करना होगाइस तरह आपका registration पूरा हो जायेगा।आयुष्मान कार्ड नई वेबसाइट Loginइसके बाद आपको होम पेज परRegister / Sign in का विकल्प मिलेगा।जिस पर आपको क्लिक करना होगा।उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामनेSign in का पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर .OTP वेरीफाई कर इस पोर्टल पर लॉग इनकरना होगा।ऐसे करे Aaayushman Card Downloadइसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
- . जहाँ आपको अपने राज्य का नाम, जिले कानाम, ब्लॉक का नाम और अपने गाँव का नाम चुनना होगा।इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।. जिसमे आपको अपना नाम ढूढना होगा। इसके बाद View पर क्लिक करना होगा।
-
जिसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर या फिरआधार कार्ड के माध्यम से अपना OTP वेरीफाई करना होगा। जिसके बाद आप इस आयुष्मान कार्ड कोडाउनलोड कर पायेगे।Note:- तकनीकी कारणों की वजह से हो सकता है की OTP एक बार में वेरीफाई ना हो पाए। इसलिए आप दुबारा कोशिश करके OTP वेरीफाई जरूर करे
top 5 business ideas in hindi 2023
Aadhaar Card फोटो कैसे बदले ? ( How To Change/Update Photo In Aadhaar 2023)
New Voter ID Apply Online 2023
आयुष्मान भारत योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
0 टिप्पणियाँ